सक्ती

नशीली सीरप एवं टेबलेट के साथ 01 महिला गिरफ्तार

सक्ती – ग्राम–नगरदा, जिला-सक्ती (छ.ग.) के अंतर्गत धारा- 21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत – 23 नग नशीली कोडीन कफ सीरप ONEREX TM की तथा 65 टेबलेट जप्त तक की गई है एवं पुलिस द्वारा अप०क्र०:- 108 / 2023 दर्ज कर आरोपिया गोमती बरेठ पिता स्व. त्रिभुवन बरेठ उम्र 44 वर्ष साकिन जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है,Nitrazepam Tablets IP Nitrosun @10 व Rlam 0.5 Tablets Alprazolam Tablets IP की 182 नग नशीली दवाईयाँ जुमला कीमती लगभग 4720.76 रू.जब्त हुई है,सकती जिले में मादक पदार्थ के बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोह० तस्लीम आरिफ के द्वारा समीक्षा बैठकों में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। दिनांक 20.09. 2023 को सूचना मिली ग्राम जर्वे की गोमती बरेठ अपने घर के बाडी में नशीली दवाई अवैध बिक्री करने की नीयत से छुपा रखी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर जाकर तस्दीक किया गया। जिस पर आरोपिया गोमती बरेठ पिता स्व. त्रिभुवन बरेठ उम्र 44 वर्ष साकिन जवें थाना नगरदा के कब्जे से अवैध रूप से 23 नग नशीली कोडीन कफ सीरप ONEREX T की तथा 65 टेबलेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosun @10 Rlam 0.5 Tablets Alprazolam Tablets IP की 182 नग नशीली दवाईयाँ जुमला कीमती लगभग 4720.76 रू. को आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर दिनांक 20.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास, ड्रग इस्पेक्टर सुमित सिंह परिहार, सउनि सुरेन्द्र क्षत्रिय, म.प्र.आर बिन्दुमति आर. नान्ही राम यादव, गणेश सिंह कवर, नवधा सिंह कवर, सुभाष राज का योगदान रहा।