इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय एवम् विज्ञान केंद्र रायगढ़ पहुंचे उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल

महाविद्यालय परिवार ने अधिवक्ता पटेल के साथ ही साथियों को कृषि पंचांग व औषधीय पौधे भेंट कर किया सम्मान


सक्ती – आज अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिला संगठन विस्तार के ध्येय से संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल अपने साथी सचिव दुलीचंद साहू व कोषाध्यक्ष सरोज महंत तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष योम लहरे के साथ रायगढ़ अल्प प्रवास पर पहुंचे थे।
इस दरम्यान अधिवक्ता पटेल के साथ सभी ने कृषि महाविद्यालय का भ्रमण किया जहां पर महाविद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल के साथ आगंतुकों का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के प्रकाशित कृषि पंचाग २०२३ और औषधीय पौधे भेंट कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि चितरंजय पटेल को कृषि जगत में उनके रुचि को देखते हुए पूर्व में भी बिलासपुर कृषि महाविद्यालय एवम् कृषि महाविद्यालय रायगढ़ के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है तथा १५ वर्ष पूर्व में कृषि उत्पाद प्रदर्शनी बिलासपुर में उनके द्वारा लगाए गए गन्ने को लेकर भी उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। जिससे कृषि उत्पादों में अभिरुचि होने से हमेशा कृषि संस्थानों में अक्सर भ्रमण होता है तथा उनका कहना है कि कृषि महाविद्यालय के गतिविधियों में हमेशा सहभागिता रही है ।
आज इस अल्प प्रवास के दरमियान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवम् विज्ञान केंद्र रायगढ़ के विषय वस्तु विशेषज्ञ के के पैकरा, श्रीमती सविता आदित्य कीट विज्ञान विशेषज्ञ, कंप्यूटर प्रोग्रामर आशुतोष सिंह शांडिल्य के साथ किसान वाणी कंपीयर आकाशवाणी केंद्र रायगढ़ सुशील प्रधान ने उपस्थित रहकर कृषि महाविद्यालय के हालिया गतिविधियों के बारे में बताते हुए अनुसंधान केंद्र का भ्रमण कराया तथा भविष्य में पुनः आने का आग्रह किया।