सक्ती

शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस करने के दिये निर्देश

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डभरा और चंद्रपुर का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को प्रेरित किया

सक्ती, 21जुलाई 2023। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डभरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा स्कूली बच्चों से सवांद स्थापित कर 12वी भौतिकी के क्लास में बच्चों से नियमित टेस्ट, विभिन्न विषयों के पढ़ाई, पाठ्यक्रम की पूर्णता, तथा पढ़ाई जा रही विषय से संबंधित लिखित एवं मौखिक प्रश्न पूछे । कक्षा 10 वीं के निरीक्षण के दौरान साप्ताहिक टेस्ट लिया जाना पाया गया जिस पर खुशी जाहिर की गई। तथा सभी बच्चों को अलग-अलग विषय के फेयर कॉपी बनाने के निर्देश प्राचार्य हेमचरण पटेल को दिए। साथ ही किचन शेड एवं डायनिंग हाल को तत्काल पूर्ण करने हेतु आरईएस सब इंजीनियर को निर्देशित किए, तथा अन्य स्वीकृत आत्मानंद के निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु नगर पंचायत सीएमओ को निर्देशित किए। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय चंद्रपुर का निरीक्षण करते हुवे आरईएस को सेड निर्माण तथा हाई स्कूल भवन में निर्माणाधीन टाइल्स, पुट्टी, पेंटिंग कार्य, निर्माणधीन शौचालय एवं अतिरिक्त भवन को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नियमित साफ सफाई कराए जाने तथा पुराने जर्जर भवन का डिस्मेंटल करने लिए निर्देशित किए। कलेक्टर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को प्रेरित किया तथा बच्चों को अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान डभरा जनपद सीईओ आरएस नायक, नायब तहसीलदार आशीष पटेल , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वारे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष शर्मा एवं आत्मानंद के समस्त स्टॉफ उपस्थिति थे।