सक्ती

दहेज हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती ‌। जिले के अंतर्गत पुलिस थाना सक्ती ने दहेज हत्या के मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, मामला अप के 66/2023,धारा 304बी, 34 भादवि का है जिसमे-आरोपी 1. किशन बहादुर सिदार पिता राधेलाल सिदार उम्र 28 साल,2 राधेलाल सिदार पिता स्व. बुदेल सिंह सिदार उम्र 55 साल 3. श्रीमति फूलबाई सिदार पति राधेलाल सिदार उम्र 54 साल,4. कन्हैया बहादुर सिदार पिता राधेलाल सिदार उम्र 24 साल साकिनान भालूडेरा थाना सक्ती जिला सक्ती हैं,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सक्ती के मर्ग क्रमांक 14/2023 धारा 174 जाफी के नवविवाहिता मृतिका श्रीमति पूनम सिदार पति किशन सिदार उम्र 25 साल निवासी धरम चौक ग्राम भालूडेरा थाना सक्ती जिला सक्ती कि मर्ग जांच पर नवविवाहिता मृतिका पूनम सिदार को उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज के नाम से शारीरीक एवं मानसीक रूप से प्रताडित किये जाने पर दिनांक 26.01.2023 को मृतिका जहर सेवन करने से कोरबा तथा किंम्स स्पेरिलस्ट हास्पीटल बिलासपुर में उपचाररत थी. मृतिका करीब तीन माह की गर्भवती थी जो दिनांक 01.02.2023 को मृतिका उपचार के दौरान मृत्यु होने से सिविल लाईन बिलासपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने से नंबरी मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। नर्ग जांच पर से अपराध का घटित होना पाये जाने से अपराध कमांक 86/2023 धारा 304बी. 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा आरोपीयों को तत्काल गि० करने के निर्देष प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान आरोपीयों को दिनांक 24.03.2023 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्या) सक्ती अंजली गुप्ताः निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, सउनि शंकर लाल साहू आर 129 सेतराम पटेल एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा ।