गोवा की रेस्तरां के तर्ज़ पर परोसा जा रहा नशा

सक्ती ‌। नगर में इन दिनों नशा का व्यापार चरम में है, सक्ती शहर नशा सामाग्रीयो का गढ़ बनता जा रहा है नशा से संबंधित हर प्रकार के चीजें आपको आसानी से मिल जाएगी चाहे वो प्रतिबंधित मेडिकल सामाग्री कोरेक्स, मॉरफीन, एलफेक्स हो या गांजा पीने के नाना प्रकार के सामान गंजेड़ीयो को गांजा पीने के लिए चिल्लम, बोंग, और तो और नगर के लगभग सभी पान ठेलो मे कैप्टन गोगो या गोगो पेपर आसानी से मुहैया कर बेच रहे हैं, जिसमे लोग गांजा मे बीड़ी मिश्रीत कर इस प्रकार के अरबिक कागजो मे भर बड़े-बड़े महानगरों के तर्ज पर नशा करते हुए मादक पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं, वही शहर के कुछ स्थानो मे शराब की पेटीयां ठेका से खरीदकर अपने घरो मे ही रख अनाप सनाप दामो मे बेचकर नशा के व्यापारी माल छापने मे लगे हुए हैं आस पास के ग्रामो से कच्ची महुआ का शराब शहर के लगभग हर कोनो में पहुचा दिया जा रहा है जिसे प्लास्टिक की पाऊच मे भरकर लोगो को बेचा जा रहा है वही क्षेत्र से लगे ढाबो एवं नगर के होटलों मे देशी एवं विदेशी शराब गोवा के रेस्तरां की तर्ज़ पर नशा परोसा जा रहा है, सक्ती जिला बनने के बाद उच्च अधिकारियों का यहा पोस्टिंग होने पर अवैध नशाखोरी पर पूर्णविराम लगने का अनुमान था पर विपरीत इसके पुलिस प्रशासन पहले मुखदर्शक बनी हुई थी और अब सक्ती जिला बनने के बाद उच्चाधिकारियों के नगर मे ही रहने के बावजूद नशा के व्यापार ने विकराल रूप ले लिया है!