शिक्षा हमारा सबसे बडा मित्र है-बी एल साहू

किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे -डॉ ममता भोजवानी
सक्ती । जिस उद्देश्य को लेकर माता पिता यहाँ पढ़ने भेजे इस पर ध्यान देना आवश्यक है घर सेअलग रहकर छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे तो सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दे उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति सकती के कुशल मार्गदर्शन मेंऑफिसर कालोनी स्थित कन्या छात्रावास में आयोजित विधिक एव जागरूकता शिविर में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बी आर साहू ने कही श्री साहू ने आगे छात्राओं को बताया कि कोई परेशानी हो तो छात्रावास हो तो अधीक्षका को जानकारी जरूर दे द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी ने शिविर को सम्बोधित करते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति पर कभी भरोसा न करे किसी के झांसे में न आये कई मामलों में अपने नजदीकी पुरूष रिश्ते दार पर भरोसा ने करे देश मे महिलाओं के साथ कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें पुरूष परिजन ही शामिल रहते अवसर पर हॉस्टल अधीक्षका श्रीमती साहू अधिवक्ता गिरधर जायसवाल अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल विकास राठौर विकास विश्वकर्मा नंदकिशोर सोनवानी प्रदीप केवट तथा हास्टल में निवासरत छात्रायें उपस्थित रही।