विकासखंड के ग्राम-कर्रापाली के जगेश्वर सिंह का मकान तोड़े जाने पर परिवार हुआ बेघर
गांव के समाज बंधुओ ने कहा 18 जून को करेंगे कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव

सक्ती – सक्ती विकासखंड के ग्राम कर्रापाली में विगत 40 वर्षों से निवासरत जगेश्वर सिंह सिदार पिता पीलाराम सिदार के मकान को गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन बताकर उसे 14 जून 2024 को जेसीबी वाहन से बुलवाकर तोड़ दिए जाने की घटना सामने आई है, तथा इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जगेश्वर सिंह सिदार का परिवार विगत 40 वर्षों से वहां निवास कर रहा था, तथा जगेश्वर सिंह का जो मकान तोड़ा गया है वह किसी की निजी भूमि नहीं बल्कि शासकीय भूमि पर बना हुआ था, एवं जिस दिन मकान तोड़ा गया उसी दिन उसे नोटिस दी गई जबकि अगर मकान को तोड़ना था तो 10- 15 दिन पूर्व नोटिस देनी चाहिए थी, तथा संबंधित व्यक्ति द्वारा जिस खसरा नंबर का नोटिस दिया गया है उस खसरा नंबर पर यह मकान ही नहीं बना हुआ था,तथा इस संबंध में ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा भी लिखित में दिया गया है कि जगेश्वर सिंह सिदार का घर शासकीय भूमि पर है, तथा जगेश्वर सिंह सिदार के घर को तोड़े जाने पर समाज बंधु भी काफी नाराज बताए जाते हैं, एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित परिवार से जुड़े स्वजातीय बंधुओ द्वारा 18 जून को उपरोक्त घटना को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती का घेराव किये जाने की भी जानकारी दी गई है