सक्ती

पढ़ाई के साथ साथ जीवन में संगीत का भी रहता है महत्व – एसपी आहिरे

पढ़ाई के साथ साथ जीवन में संगीत का भी रहता है महत्व - एसपी आहिरे kshititech

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदौर कला में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

सक्ती ‌। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदौर कला में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे को आमंत्रित किया गया था। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती विशेष रूप से आमंत्रित थे । तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएल खरे जिला शिक्षा अधिकारी जिला सक्ती, केपी राठौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सक्ती, श्री धृतलहरे समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन सक्ती, श्रीमती अंजू राठौर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति नंदौर कला, सुरेंद्र कुमार राठौर सरपंच ग्राम पंचायत नंदौरकला के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ संगीत का भी महत्व जीवन में रहता है उन्होंने बच्चों से भविष्य के संबंध में चर्चा भी की। और उन्हें आगे किस तरह से पढ़ाई करनी है इसके बारे में भी उन्हें बताया की कैसे हम आईएएस, आईपीएस, एमबीबीएस की तैयारी करें। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप देने के लिए स्कूल प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि नंदौर कला मेरा निवास स्थान है और यहां स्थित विद्यालय को जब जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी उस अवसर पर मैं तन मन धन से इस विद्यालय के लिए सहयोग करूंगा, इस अवसर पर श्रीमती अंजू राठौर ने कहा कि यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं खूब मन लगाकर पढ़ाई करें उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में भी जानना चाहिए साथ ही यह कहा कि संगीत का जीवन में विशेष महत्व है जिसका उदाहरण हमें इस सांस्कृतिक आयोजन में देखने को मिल रहा है , इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कंवर सर तथा शाला के शिक्षकों के द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया , कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे सभी प्रतिभागियों को शिक्षकों के द्वारा तथा उपस्थित दर्शकों के द्वारा खूब पुरस्कार राशि प्रदान किए गए, कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक हरीश कुमार दुबे के द्वारा किया गया,

वार्षिकोत्सव में नृत्य एवं गीत से समा बंधा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदौर कला में वार्षिकोत्सव के आयोजन में कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ी नृत्य, करमा नृत्य, सुआ नृत्य, रावत नाच, डांडिया, बस्तरिया आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति की गई इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि शहरी अंचल के स्कूलों में जिस तरह से गीत एवं गीत की प्रस्तुति आकर्षक लय ताल के साथ की जाती है उसी तरह ग्रामीण अंचल के इस स्कूल में लोकगीत छत्तीसगढ़ी गीत तथा रीमिक्स में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जहां इस प्रस्तुति से ग्रामीण दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया वही इनामी राशि की बरसात पूरे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान होती रही। कार्यक्रम की सराहना अतिथियों के साथ-साथ वहां उपस्थित सभी ग्रामीण जनों ने की।

प्रैक्टिस कार्यक्रम देखने एक दिवस पूर्व पहुंची कलेक्टर

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना का अचानक कार्यक्रम दिवस पर अन्य कार्य आज आने से अनुपस्थित रहने की स्थिति में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के आग्रह पर एक दिवस पूर्व विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम के लिए चल रहे अभ्यास का निरीक्षण किया तथा उन्हें सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। जिससे सभी बच्चों में उत्साह का संचार हुआ, तथा इसके लिए विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं ने कलेक्टर को शुभकामनाएं दी एवं प्रसन्नता जाहिर की।