शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरथा में अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप के उपयोग के बारे में बताया गया

सक्ती । सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे , जिले के अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप के नोडल अधिकारी गायत्री सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सक्ती जिले में अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप की जानकारी 21 नवंबर को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा टीम की महिला प्रधान आरक्षक थाना सक्ती की बिंदु राज एवं आफसा परवीन ( आरक्षक ) के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरथा , प्राचार्य आर के मन्नेवार की उपस्थिति में स्कुल के बालक ,बालिकाओं एवं शिक्षकों को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकरी प्रदान किया गया ।
इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला व बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप डाउनलोड करवा कर है, जिसमें उन्हें साइन इन स्वयं के मोबाईल नम्बर से कराया गया । ऐप में महिलाएं बलात्कार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, अपहरण, मानव तस्करी, एसिड अटैक, अवयस्क के साथ लैंगिक उत्पीड़न, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, साइबर अपराध व महिलाओं से संबंधित अन्य शिकायत रजिस्टर्ड कर महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं। बताया गया कि कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता छबि राठौर के द्वारा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता की बात कहते हुये olx ,clikar से होने वाले फ्रॉड की बात कही गई। संस्था के प्रधानपाठक उमा शंकर राठौर ने सायबर सुरक्षा के प्रति पालकों व बच्चों को जागरूक रहने का संदेश देकर सभी सहयोगी शिक्षक साथियों ,अतिथियों को धन्यवाद देकर आभार प्रदर्शन किया ।