डॉक्टर सूरज राठौर का पोरथा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत



सक्ती । डॉक्टर सूरज राठौर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सक्ती बनने के पश्चात प्रथम अपने गांव पोरथा आगमन पर गांव वासियों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर , फूल माला पहनाकर , पटाखे फोड़ कर उनका भव्य स्वागत किया गया। सूरज की माता एवं गांव की महिलाओं द्वारा उसकी आरती उतारकर स्वागत किया गया, उसके पश्चात गांव की दुर्गा मंदिर में जाकर मत्था टेका एवं आशीर्वचन लिए , क्षेत्र के विकास के लिए डॉक्टर सूरज के द्वारा प्रार्थना की गई। उक्त आयोजन में श्याम राठौर ,हेतराम राठौर, दीपक साहू ,आशुतोष तिवारी, बजरंग अग्रवाल, मनोज राठौर, संजय राठौर, पर्सन राठौर, नारायण राठौर, हीरालाल कुर्रे, भानू प्रताप चौहान श्री राम सिदार, बंटी महाराज, भीम चौहान, गोपाल जयसवाल, मनोज राठौर, गिरिराज सोनी, रमेश राठौर, अनिल साहू व घनश्याम चौहान , शैलेंद्र राठौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा के कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।