नहीं रहे सक्ती के प्रतिष्ठित समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल

उनका अंतिम संस्कार प्रातः सुबह 9:00 बजे मारवाड़ी मुक्ति धाम शक्ति में होगा,उपचार के दौरान राजधानी रायपुर में हुआ निधन, अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
सक्ती – सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म ज्ञानीराम चंदगीराम, ममता मेडिकल स्टोर, मां शारदा राइस मिल,जिंदल टी व्ही एस के संचालक मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,महेश अग्रवाल, महेंद्र जिंदल एवं मनीष जिंदल के पूज्य पिताजी सत्यनारायण अग्रवाल (सत्तू भैय्या) उम्र-79 वर्ष का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 17 मई 2025 दिन-शनिवार को राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया, वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे तथा उपचार करवा रहे थे, सत्यनारायण अग्रवाल के निधन पर अग्रवाल सभा सक्ती सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा सत्यनारायण अग्रवाल मृदुभाषी, मिलनसार एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे, तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए एवं वे सक्ती के प्रतिष्ठित जिंदल परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे, सत्यनारायण अग्रवाल का अंतिम संस्कार 18 मई 2025 दिन- रविवार को सुबह 9:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में होगा, तथा उनकी अंतिम संस्कार यात्रा निवास-सत्य-शकुंतलम (शंकर नगर),बंधवा तालाब के पास सक्ती से निकलेगी