सक्ती

पूर्व मंत्री और क्षेत्र के नेताओं की मांग जल्द होगी पूरी
कोटमी बनने जा रहा है उपतहसील, राजस्व मंत्री ने भरी हामी

सक्ती ‌। पूर्व मंत्री के घर खुशी आई और जिले सहित प्रदेश के नेताओं ने उस खुशी में शिरकत किए साथ ही नए मेहमान को खूब आशीर्वाद भी दिए।
इन सब के बीच एक राजनीतिक परिदृश्य भी देखने को मिला, 2018 चुनाव में दो महिला प्रतिद्वंद्वी आज एक दूसरे के गले मिलते दिखे तो वहीं पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के पुराने और नए करीबी भी एक साथ दिखे। बता दें कि 9 फरवरी को पूर्व मंत्री के घर उनकी पोती का जन्म हुआ और 5 मार्च को पूरे जोर शोर से पोती के नामकरण संस्कार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जहां प्रदेश के कद्दावर नेता और मंत्री जय सिंह अग्रवाल पहुंचे वहीं छाया सांसद रवि भारद्वाज भी पहुंचे। बता दें कि यह आयोजन पारिवारिक था मगर राजनीतिक लोगों का हर आयोजन में राजनीति झलक ही जाती है। जहां इस वर्ष के अंतिम में चुनाव है वहीं दो बार के विधायक और मंत्री रहे नोवेल वर्मा 2018 से ही कांग्रेस से बाहर राकांपा के प्रदेश बने हुए हैं, माना जाता है कि कांग्रेस में आज भी नोवेल वर्मा की पकड़ काफी मजबूत है और आज के कार्यक्रम में यह दिखा भी कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जितने मेहमान पहुंचे थे उनमें से बहुतायत कांग्रेस की रीढ़ मानें जाते हैं। चंद्रपुर की भी एक अलग कहानी है, बसपा से आकर रामकुमार कांग्रेस की टिकट पर लड़े और विधायक भी बन गए वहीं दो पीढ़ी से कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे वर्मा परिवार को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने टिकट से वंचित कर दिया। मगर चुनावी बुखार कभी उतरता नहीं है और नोवेल वर्मा की पत्नी सुमन वर्मा विधानसभा चुनावी मैदान में उतरी और पूरी ताकत से चुनाव में डटी रही, भले ही उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन माना जाता है कि चंद्रपुर में कांग्रेस की जीत का रास्ता वर्मा परिवार ने ही बनाया था। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां दो दिग्गज नेत्री गले मिलते दिखे वहीं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर नोवेल वर्मा को चुनावी रण में उतारने लोग काफी उत्साहित भी दिखे। इस माहौल में एक हथौड़ा और लगा और काफी सालों से जो क्षेत्र वंचित नजर आ रहा था और काफी पुराना गांव कोटमी को तहसील बनाने की मांग इसी कार्यक्रम में उठी और लगभग इस मांग में राजस्व मंत्री की मुहर भी लग गई। वैसे तो यह मांग पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा और चंद्रपुर क्षेत्र की छाया विधायक गीतांजलि पटेल ने उठाई मगर इसका सीधा लाभ 2023 के चुनाव में नोवेल वर्मा को मिलता दिख रहा है। बता दें कि कोटमी को जल्द ही उपतहसील के रूप में जाना जाएगा और इसके लिए आज क्षेत्र के लगभग सभी दिग्गज नेताओं ने एक सुर में नोवेल कुमार वर्मा और गीतांजलि पटेल का आभार माना साथ ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर बजरंग अग्रवाल, हरिशंकर पटेल, राइस किंग, अजय पटेल, हेमेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा, संतोष अग्रवाल किरारी, याद राम पटेल, लेन दास, रामेश्वर पटेल उपनी, पप्पू पटेल, सहित चंद्रपुर क्षेत्र के नेताओं के साथ श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब भाई, आनंद अग्रवाल, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर उपस्थित थे।