सक्ती

डॉ महन्त ने सभीवर्गो के साथ पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओ को भी विधायक प्रतिनिधि बनाकर सम्मानित किया

सक्ती – विधानसभा क्षेत्र सकती में कुशल संचालन के लिये प्रतिपक्ष नेता एवं विधायक सकती डॉ चरण दास महन्त ने विभिन्न विभागों के कार्यो को संपादन करने एवं उनके अनुपस्थिति में विभाग द्वारा आयोजित बैठकों में शामिल होने के लिये कॉग्रेस जनो को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है प्रतिपक्ष के नेताडॉ चरण दास  महन्त ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सकती के कॉग्रेस कार्यकर्ताओं का मेहनत का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कॉग्रेस की हार के बावजूद जिला सकती में कॉग्रेस की जीत हुई सभीवर्गो एवँ पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं को विधायक प्रतिनिधि बनाकर  सम्मनित किया तथा विधानसभा क्षेत्र सकती के आम जनता की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण हो सके डॉ महन्त ने विधानसभा क्षेत्र सकती में 34 कॉग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी है जिसमे गुलज़ार सिंह जिला पंचायत जांजगीर सकती गिरधर जायसवाल कलेक्टर कार्यालय एवँ जिला शिक्षा विभाग अमित राठौर जनपद पंचायत सकती शेख महबूब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जिला अस्पताल श्याम सुंदर अग्रवाल को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं लोक निर्माण विभाग साधेश्वर गवेल कृषि उपज मंडी आनन्द अग्रवाल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति जागेश्वर सिंह राज आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग श्री मति सावित्री गवेल महिला एवं बाल विकास समर विजय सिंह पिंटू ठाकुर को छ ग राज्य विद्युत वितरण नरेश गेवाडीन नगर पालिका परिषद सकती रूप नारायन साहू नगर पंचायत बाराद्वार रविशंकर पांडे नगर पंचायत सारागांव उगेन्द अग्रवाल जिला जेल राजीव जायसवाल श्रम विभाग राजेन्द्र शुक्ल कृषि उपज मंडी चाम्पा घनश्याम पाण्डे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती अंजू राठौर शासकीय कन्या महाविद्यालय सकती हेमंत डडसेना सहकारिता विभाग सरवन सिदार वन विभाग प्रकाश चन्द अग्रवाल शासकीय क्रान्ति कुमार महाविद्यालय जेठा सकती अमृत लाल सोनहर मत्स्य पालन विभाग साश्वत धर दिवान जनपद पंचायत बहमनिनडीह राघवेंद्र नामदेव जनपद पंचायत बलौदा लखन राठौर सिविल अस्पताल बाराद्वार साहेब लाल साहू कृषि उपज मंडी नैला जांजगीर रामावतार अग्रवाल कौशल विकास विभाग सम्मेलाल गवेल जल संसाधन विभाग हीरा साय यादव पशुपालन विभाग राकेश राठौर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग कलावती संडे शासकीय अटल बिहारी महाविद्यालय नगरदा श्रीमती गीता देवांगन समाज कल्याण विभाग नारायण प्रसाद सिदार आबकारी विभाग सकती का प्रतिनिधि बनाया गया है  नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि की सूची जिला कलेक्टर एवँ संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है उस विभाग के  अधिकारियों मिल कर जानकारी लेंगे लोगों की समस्याओं का निराकरण के साथ नई कार्ययोजना पर भी बात करेंगे समय समय पर डॉ महन्त को अवगत कराएंगे तथा पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे