सक्ती
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस मंजू जायसवाल ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

सक्ती । सेवा कार्य में अग्रणी आल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस मंजू जायसवाल ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट भूखे को भोजन के तहत शानि मंदिर के पास भूखे और जरूरत मंदों को पूरी, सब्जी एवं हलवा का वितरण किया। इस अवसर पर अनीता सिंह, विजया जायसवाल, अल्का कंवर, भगवती देवांगन,मीरा देवांगन, रीता राज, ललिता साहु एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।