सक्ती
श्री शीतला माता मंदिर का सेवा संघ के रूप में हुआ गठन , हुई प्रथम बैठक लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सक्ती । सक्ती शहर की हटरी बाज़ार मार्ग में स्थित श्री शीतला माता मंदिर का समिति के रूप में संचालन किया जाने हेतु मंदिर परिसर में आज एक बैठक हुई जिसमें श्री शीतला माता मंदिर सेवा संघ के रूप में समिति का गठन किया गया । जिसमें समिति का उद्देश्य मंदिर का जीर्णोद्धार, मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखना, समय-समय पर विभिन्न का आयोजन कर सहयोग प्रदान करना है। मंदिर समिति के लिए सदस्यता अभियान भी जारी है, सेवा कार्य हेतु इच्छित व्यक्ति इस सेवा संघ की सदस्यता ले सकता है जिसके लिए विष्णु शर्मा (महामाया मोबाइल) के मोबाइल नंबर 7000110489 एवं मुकेश अग्रवाल (मिक्की) के मोबाइल नंबर 7000141634 पर संपर्क कर सदस्यता ली जा सकती है।