सक्ती

शिक्षा: विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का गहना न्यायाधीश गंगा पटेल

सक्ती – शासकीय हाई स्कूल नवापारा खुर्द में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती गंगा पटेल अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सक्ती द्वारा विद्यार्थियों को पास्को एक्ट,बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा कानून,जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समझाया। सुश्री दिव्या गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा कानूनी प्रक्रियाओं और आम जनता के अधिकारों पर जानकारी दी।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कानूनी अधिकारों और दायित्वों की जानकारी प्रदान करना था।विद्यालय के शिक्षकों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में  प्राचार्य  पी श्रीनिवास राव द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कु. शैफाली जैन उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता अंजू जायसवाल, शबाना अली, फलेश्वरी राठौर साथ ही कोर्ट स्टाफ दीपेंद्र कुमार मधुकर, विधिक स्टाफ विकास कुंभकार, मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे।