सक्ती
कलेक्टर ने गांव-गांव के लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाने जमीनी स्तर पर मुनादी और प्रचार-प्रसार कराने के दिए है निर्देश

सक्ति – कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाने के लिए मुनादी कराते हुए तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभाग प्रमुख को भी विभिन्न कार्यालयों में आने वाले आमजन को आगामी शिविर आयोजन की जानकारी देने तथा उन्हें अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी शिविर आयोजन की जानकारी देने के लिए प्रेरित करने कहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी पहुंचाई जा सके।