सक्ती

नवीन जिला सक्ती के व्यवहार न्यायालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास एवम भूमिपूजन करेंगे मुख्य न्याधिपति रमेश सिन्हा

वर्तमान जिला मुख्यालय जेठा में होगा 6 न्यायालय कक्ष का होगा निर्माण

सक्ती – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्रीमान रमेश सिन्हा के वर्चुअल उपस्थिति एवम माननीय न्यायमूर्ति श्रीमान पार्थ प्रतीम साहू के सायुज्य में सक्ती जिला मुख्यालय जेठा में नवीन व्यवहार न्यायालय भवन हेतु 6 न्यायालय कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम आज रविवार को 11.00 बजे आयोजित किया गया है ।
इस संबध में विधि विधायी विभाग द्वारा जारी पत्र दिनांक 16फरवरी 2023 के अनुसार इस आशय की स्वीकृति प्रदान की गई है तत्पश्चात भूमि पूजन एवम् शिलापूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा इस संबंध में जिला एवम् सत्र न्यायाधीश तथा जिलाधीश, जांजगीर चांपा के द्वारा निमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है। तदसंबध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि नवीन जिला सक्ती के न्यायिक जगत के लिए कल एतिहासिक क्षण होगा जब नवीन न्यायालय भवन की आधारशिला रखी जा रही है जिसमे अधिवक्ता बंधुओं के साथ मीडिया एवम् गणमान्य बंधुओं को भी आमंत्रित किया गया है कि इस गरिमामय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को स्मरणीय बनाएं।