कुरदा स्कूल में सरपंच , उपसरपंच तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न


सक्ती – सक्ती विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला तथा पूर्व माध्यमिक शाला कुरदा संकुल केंद्र नगरदा में नव प्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव दिनांक 1 जुलाई को पंचायत की सरपंच रामायण बाई यादव के मुख्य आतिथ्य उप सरपंच अन्नपूर्णा देवी चौहान की अध्यक्षता तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्र कुमार साहू , प्राथमिक विद्यालय शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार कंवर, के विशिष्ट आतिथ्य तथा पूर्व सरपंच भुवन यादव , पंच जमुना बाई कंवर, संस्कृत दास महंत, आराधना कंवर, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रामदेव कंवर , बल्लू राम यादव, मितानिन गूंजा बाई कंवर , पालक एवं ग्रामवासी श्री करमू सिंह कंवर , दुर्योधन सिंह कंवर, जहान चौहान, चैत राम कंवर, प्रभु लाल यादव के आतिथ्य में संपन्न हुआ । शाला प्रवेश उत्सव में दोनों विद्यालयों के मध्याह्न भोजन संचालनकर्ता समूह के सदस्य भी उपस्थित थे।कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक , ड्रेस प्रदान कर उन्हें गुलाल और मिठाई खिला कर उनका स्वागत अतिथियों के द्वारा किया गया । साथ ही साथ प्राथमिक शाला में युक्ति युक्त करण के तहत नवपदस्थ शिक्षकों का श्रीफल एवं पेन से सरपंच के हाथों सम्मानित किया गया । शाला प्रवेश उत्सव में विद्यालय परिवार से शिक्षक राजकुमार साहू, संध्या सिंह, उदय सिंह कंवर , मधुसूदन कास्यकार, जितेंद्र सूर्यवंशी तथा चंद्र प्रकाश तिवारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानपाठक उज्जैन राम साहू ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक जगत सिंह कंवर ने किया।