जिला शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने डी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की विद्यार्थियों से चर्चा

बिर्रा – जिलापंचायत शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने शा डीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रार्थना ली। वहीं सभी छात्र छात्राओं ने कला समूह के शिक्षक की मांग करने पर जिला शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष ने जल्द शिक्षक की नियुक्ति करने की बात कही। जिलापंचायत शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गंगन जयपुरिया ने आज शुक्ला हेल्थ केयर हास्पीटल बिर्रा में निशुल्क रक्तदान शिविर में भाग लेने के बाद अपने गृहग्राम बम्हनीडीह के लिए रवाना हुए थे कि शासकीय डी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के विद्यार्थियों ने बाहर में नजारा देखने में जिला शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया को भांपने में देरी नहीं हुआ और सभी छात्र छात्राओं को प्रार्थना स्थल में राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया जिससे मौके पर लिपिक राजेश पटेल सहायक ग्रेड 3राजेश भैना की उपस्थिति में हुआ । जिला शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने प्रार्थना स्थल में सभी बच्चों से कहा कि सभी विषय के शिक्षक शिक्षिका उपलब्ध होने के बाद भी सभी विषय की पढ़ाई हो रहा है कि नहीं ग्यारहवीं बारहवीं के छात्र छात्राओं ने कला समूह विषय विशेषज्ञ शिक्षक की नियुक्ति करने की बात कही साथ ही शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने कहा कि जल्द ही यहां से प्रस्ताव मिलने पर जिलाधीश डीईओ से चर्चा कर विषय शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग किया। साथ ही विघालय में जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने क्लास में पढाई नहीं करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का मोबाईल नंबर से मेरे पास फोन करने की बात कही वहीं आज सभी शिक्षक शिक्षिका युक्तियुक्तकरण और कम्मोन्नति समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए हैं जिसके कारण आज सभी शिक्षक शिक्षिका के हड़ताल पर होने के कारण आज सभी बच्चों को अपने क्लास में रहकर पढ़ाई करने की बात कही। साथ ही शिक्षा स्थायी समिति उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने कहा कि आज के छात्र छात्राएं कल के भविष्य हैं तथा इन्हें के कंधा मे राष्ट्र टिका है वहीं छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करके अपने कैरियर भविष्य गढ़ना है।