सक्ती जिले में प्रशासन द्वारा होगा 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

विभिन्न नगरीय निकायों में प्रशासन की ओर से की जाएगी पूजा अर्चना की व्यवस्थाएं
सक्ती – 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने जा रहे प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशानुसार सक्ती जिले में भी जगह-जगह जिला प्रशासन द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूजा अर्चना एवं महोत्सव आयोजित किया जाएगा, श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा- रामोत्सव दिनांक 22 जनवरी 2024 के आयोजन के सम्बंध में जिला स्तरीय समिति कीबैठक कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुये
जिला स्तरीय बैठक में बीरेन्द्र कुमार लकड़ा, अति. जिला दण्डाधिकारी, बी.पी. भारद्वाज, परियोजना निदेशक DRDA’S, रूपेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा, के. के. बरेठ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मालखरौदा,सुश्री वर्षारानी चिकनजूरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जैजैपुर,सुश्री प्रीति पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सक्ती, संजय सिंह सी. एम.ओ नगर पालिका परिषद् सक्ती एवं अन्य नगर पंचायत के सी.एम.ओ. प्रमुख रूप से उपस्थित थे साथ ही जनप्रतिनिधियो में कृष्णकांत चन्द्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला-सक्ती,डॉ. खिलावन साहू पूर्व विधायक विधानसभा सक्ती,श्रीमती विद्या सिदार, सदस्य जिला पंचायत एवं अ.ज.जा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, टिकेश्वर गबेल, सदस्य जिला पंचायत,अरूण शर्मा, बाराद्वार, कवि शरण वर्मा, आमनदुला, कीर्तन चन्द्रा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अरसिया, चितरंजन पटेल अधिवक्ता,तपेश शर्मा,लोकेश साहू, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सक्ती,सुजय चौबे, सदस्य युवामोर्च,संतोष यादव, अधिवक्ता, भुवन भाष्कर यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा मौजूद रहे
जिला स्तरीय बैठक में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा- रामोत्सव का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तर विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर के प्रत्येक कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग के लिए चिन्हांकित सहयोगी जन प्रतिनिधि का नाम देने का सुझाव दिया गया है
सर्व सम्मति से निम्नानुसार स्थलों में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा – रामोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है,जिला स्तरीय कार्यक्रम :- ग्राम तुर्रीधाम के धार्मिक स्थल पर,विकासखण्ड सक्ती के विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम ऋषभतीर्थ दमऊदहरा के रामजानकी मंदिर स्थल पर,नगर पालिका सक्ती का कार्यक्रम – श्री हनुमान मंदिर में (विद्युत सबस्टेशन के पास सक्ती),नगर पंचायत बाराद्वार – श्री रामजानकी मंदिर बाराद्वार में,जनपद पंचायत मालखरौदा का विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत मालखरौदा के श्री रामजानकी मंदिर में,नगरपंचायत अड़भार का कार्यक्रम मॉअष्टभुजी मंदिर अड़भारमें,जनपद पंचायत जैजैपुर का विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम ओड़ेकेरा के श्री रामजानकी मंदिर में,नगर पंचायत जैजैपुर का श्री रामजानकी मंदिर जैजैपुर में.जनपद पंचायत डभरा का विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत किरारी के श्रीराम मंदिर में,नगर पंचायत डभरा का श्री जगन्नाथ मंदिर में, नगर पंचायत चन्द्रपुर का मॉचन्द्रहासिनी मंदिर चन्द्रपुर में आयोजित होंगे। सभी सदस्यों को नोडल अधिकारी बी.पी. भारद्वाज द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों को पूर्व में ही शासन के
निर्देशानुसार आवश्यक तैयारी एवं कार्यवाही करने तथा सभी सीईओ जनपद पंचायत को ग्राम पंचायतों में आवश्यक प्रचार-प्रसार तथा मुनादी कराने का निर्देश कलेक्टर महोदया द्वारा दिया जा चुका है। सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद् सक्ती एवं नगर पंचायत (सर्व) को मानस मण्डलियों की जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया है।