सक्ती

सरवानी में पांच दिवसीय रात्रिकालीन सामाजिक रामायण का आयोजन 7 नवम्बर से

सक्ती – सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में पांच दिवसीय सामाजिक रामायण का आयोजन 7 नवम्बर से किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन रात्रि 8.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरवानीे वाले पं. चंद्रशेखर दुबे और विशिष्ट अतिथि निर्मल प्रसाद पटेल उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार साहू करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए यादराम साहू ने बताया कि 7 नवम्बर दिन गुरूवार को ठुसेकेला जिला रायगढ़ निवासी राजेश यादव द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। इसके उपरांत 8 नवम्बर को कु. पिंकी, 9 नवम्बर को भालूडेरा जिला सक्ती निवासी रामाधर यादव, 19 नवम्बर को ग्राम कर्रा, पहरिया निवासी कु. साधना विंध्यराज और 11 नवम्बर को कु. पूजा किशोरी के मुखारविंद से कथा वाचन होगा।