सक्ती

बुधवारी बाजार में बनने वाली सड़क का विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

सक्ती – नगर के बुधवारी बाजार में बनने वाली वाली नई सड़क का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने 11 सितंबर सोमवार की शाम को किया l डॉक्टर चरण दास महंत ने धूप दीप अगरबत्ती प्रज्वलित कर श्रीफल नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया । पंडित भोला शंकर तिवारी ने मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन संपन्न करवाया । नगर पालिका के अंतर्गत बनने वाली इस नई सड़क की लागत 3 करोड़ 3 लख रुपए के आसपास है नहीं सड़क छेदी होटल से पुराना गुरुनानक कंपलेक्स (दारू भट्टी )के पास तक बनेगी , नई सड़क के बारे में इंजीनियर ने जानकारी देते हैं बताया कि रोड के दोनों तरफ फुटपाथ बनेगा ,बीच में लगभग 1 मीटर का डिवाइड भी बनेगा जिसमें स्ट्रीट टाइट लगेगी। रोड की चौड़ाई लगभग 24 मीटर रहेगी ।इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, नगर पालिका के इंजीनियर, ठेकेदार संजय अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, साधेश्वर गबेल,पप्पू अग्रवाल, कालू अग्रवाल, नरेश गेवाड़ीन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तिलोकचंद जायसवाल ,अमित राठौर, प्रकाश अग्रवाल, महबूब भाई ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

व्यापारियों की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए तुरंत किया भूमि पूजन
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत 11 सितंबर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने शक्ति पहुंचे थे यहां बंधवा तालाब के पास कालू अग्रवाल के नवनिर्मित दुकान में नगर के बुधवारी बाजार के व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से शिकायत किया की बाजार में हुई तोड़फोड़ के कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ भी निर्माण नहीं हो रहा है जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों की नाराजगी को भांपते हुए तुरंत विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को फोन लगाया और वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए नगर पालिका द्वारा बनने वाली रोड के लिए तुरंत भूमि पूजन करने का निर्णय लिया और कुछ क्षणों में भूमि पूजन संपन्न करवा दिया। इस अवसर पर व्यापारियों ने डॉक्टर चरण दास महंत को धन्यवाद दिया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद अब हाउसिंग बोर्ड द्वारा बाजार में बनने वाली नई दुकानों का भी बहुत जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।