4 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी की हत्या, पति पर लग रहे आरोप, पति घटना के बाद से फरार



मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप कहा मारता पीटता था
सक्ती । नवविवाहिता को क्या पता था कि वह केवल 4 महीने ही विवाहिता रहेगी। ना जाने उसने कितने सपने संजोए होंगे उन सपनों में क्या क्या नहीं सोचा होगा ! मगर पल भर में सब कुछ तबाह हो गया। पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी ! पत्नी की मौत के बाद से ही पति फरार है। घटना 22 अगस्त की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जमडी हसौद के रहने वाले बद्री साहू ने अपनी बेटी ममता की चार माह पहले मुड़पार थाना हसौद के मुलशंकर साहू से शादी कराई थी।
पिता ने अपना फर्ज निभाकर बेटी की खुशियों के लिए ईश्वर से मिन्नते मांगी थी। लेकिन उस अभागे पिता को क्या पता था कि जिस बेटी को वह हंसते हुए विदा कर रहा है वह बेटी इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह देगी। 25 साल की ममता साहू शायद कभी शादी के बाद खुश रह ही नहीं पाई, उसने अपने भाई और पिता को बताया था कि उसका पति उसे मारता पीटता है। लेकिन यह अंदाजा किसी को नहीं था कि वह उसे मौत के घाट तक उतार सकता है। पति पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप लग रहे हैं।
20 अप्रैल 2022 को हुई थी शादी –
ममता साहू की शादी हसौद के मुड़पार निवासी मूल शंकर साहू से 20 अप्रैल 2022 को हुई थी महज 4 महीने के वैवाहिक जीवन में ना जाने ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति पर हत्या करने का शक इसलिए गहरा रहा है क्योंकि जब से पत्नी की मौत हुई है तब से पति फरार है पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की जहां मौत हुई है उस स्थान पर दीवार में खून के छींटे भी हैं। आशंका जताई जा रही है की गला दबाकर हत्या हुई है। बहरहाल पुलिस घटना के हर पहलुओं को बारीकी से देख रही है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
परिजनों ने बताया कि फिलहाल शव उसके ससुराल मुड़पार में हैं पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी इसके बाद ही मृतका ममता साहू का अंतिम संस्कार होगा। बताया जा रहा है कि ममता साहू के मायके वाले उसके अंतिम संस्कार मायके में ही करना चाह रहे हैं।
मां ,भाई -बहन एवं पिता का रो- रो कर बुरा हाल, कह रहे मार डाला बेटी को –
महज 25 वर्ष की उम्र में ममता साहू ने जिन परिस्थितियों में इस दुनिया को अलविदा कहा है उसने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं। मां पिता भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है और वे पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस लगातार घटनास्थल की जांच कर रही है।