सक्ती

जिले को संवारने सजाने और आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी के ऊपर है – एम.आर.आहिरे

सक्ती । नवगठित जिले सक्ती के पुलिस अधीक्षक एमआर आहीरे ने आज 10 सितंबर शनिवार को जिले के सभी मीडिया बंधुओं की प्रेस वार्ता आयोजित की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी मीडिया बंधुओं से कहां कि शक्ति जिला आप सभी के सामूहिक प्रयास से बना है जिले को सजाने संवारने और उसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी के ऊपर है, हमारा नवगठित जिला शक्ति पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान  बनाने में सफल रहे ऐसा  हमारा सभी का प्रयास होना चाहिए उन्होंने पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं पर जो डालते हुए कहा कि हमारे पास अभी संसाधन सीमित है, सीमित संसाधनों में भी हमें सारे कार्य करने हैं आम जनता से पुलिस की मित्रता रहे सबसे अच्छे से व्यवहार करें हमारी प्राथमिकताओं में है, जिले के अंतर्गत  अमीर हो गरीब हो बिना दबाव के अपने समस्याओं को लेकर अपनी बातों को मेरे पास रख सकते हैं उसके लिए किसी एप्रोच  या किसी के माध्यम से आने की आवश्यकता नहीं है आप सीधे मुझसे आकर मिल कर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं उसके अनुरूप हम कार्य करेंगे ।अपराधियों में पुलिस का भय रहे ऐसा काम करेंगे पुलिस अपनी कार्यवाही वैधानिक ढंग से करेगी शासन प्रशासन अब आपके नजदीक आ गया है । उन्होंने आगे कहा पुलिस एक इकाई है पूरे देश में अच्छे बुरे लोग रहते हैं पुलिस विभाग का एक सिपाही से लेकर उच्च अधिकारी तक  एक ही ड्रेस पहनते हैं थाने का कोई सिपाही अगर गलत काम करता है तो सभी बोलते हैं पुलिस विभाग ने ऐसा काम किया है। हमारा प्रयास रहेगा कि पुलिस की छवि में सुधार हो ,लोगों मे पुलिस के प्रति कुछ भ्रांतियां हैं उसे दूर करना भी हमारी प्राथमिकताओं में है ,किसी के साथ कोई अन्याय होता है और उस पर कार्यवाही नहीं होती तो सीधे आप पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर मुझसे मिल सकते हैं। इसी के साथ ही नगर में चोरियां ,राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबे ,अवैध रूप से शराब की बिक्री ,सट्टे पर भी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा  हर क्राइम पर हमारा फोकस रहेगा ।पत्रकारों से भी उन्होंने कहा कि पत्रकारिता चौथा स्तंभ है पुलिस और मीडिया का चोली दामन का साथ रहता है पत्रकारिता की भी अपनी महती जिम्मेदारी बनती है कौन सी बातें सकारात्मक होती हैं और कौन सी बातें नकारात्मक होती है समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है इसमें हर पत्रकारों को विशेष ध्यान रखना चाहिए आप लोगों को इसमें विशेष ध्यान देना होगा आप लोगों को व्यक्तिगत स्वार्थ से उठकर कार्य करना होगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता में जिले के ब्लॉक मुख्यालय जय जैजैपुर, डभरा, मालखरौदा से भी प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब न्यूज़ पत्रकार  अधिक संख्या में उपस्थित  थे उन्होंने भी अपने अपने अपने विचार सुझाव रखें, जिस पर विभाग द्वारा  क्राइम करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही । स्पोर्ट्स को भी लेकर उन्होंने इसमें हर संभव सहयोग करने की बात कही ,यातायात व्यवस्था को भी सुधार करने पर जोर दिया। आपको बता दें नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे शक्ति में विगत 30 अप्रैल 2022 को ओएसडी के रूप पदभार ग्रहण किया था, ये प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बीजापुर ,धमतरी, भाटापारा गरियाबंद में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस अधीक्षक के रूप में सकती इनका चौथा जिला है । निश्चित रूप से इनके अनुभव का लाभ जिले वासियों को मिलेगा । प्रेस वार्ता के अवसर पर नव पदस्थ एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह भी उपस्थित रही।