सक्ती

शास.उच्च.माध्य.विद्यालय बरपालीकलाँ  में सायकल वितरण किया गया

सक्ती – जिले के ग्राम बरपालीकलाँ में संचालित शास.उच्च.माध्य.विद्यालय में आज 8 अगस्त गुरुवार को छात्राओं को सायकल वितरण किया गया , सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बालिका सरस्वती योजना के तहत इस सत्र कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को आज   ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि  किशुन सहिस एवं पंचगण की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के चेहरों में खुशी देखी गई उन्होंने सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब हमे घर से विद्यालय आने जानें मे  किसी भी प्रकार की असुविधा नही  होगी साथ ही  समय की भी बचत होगी जिससे हमे इसका लाभ मिलेगा।आज इस  अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एफ .आर .कंवर , डी .एल. चौहान व्याख्याता,  संतोष अनंत व्याख्याता,  एम. एम. शर्मा व्याख्याता,  भानु जायसवाल, श्रीमती अनुकम्पा मिंज, मति रमा सूर्यवंशी, कु. माधुरी जात्रा,कु .शारदा चौहान ,एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में वितरण किया गया।