छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज सक्ती जिले ने थाना प्रभारी सक्ती को सौंपा ज्ञापन

सक्ती । सर्व आदिवासी समाज सक्ती जिले के संगठन ने 8 अप्रैल को पुलिस थाना सक्ती पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है, तथा समाज द्वारा प्रेषित ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के ऊपर मानहानि का दावा करने एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है, समाज की ओर से प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने 29 मार्च 2023 को एक निजी न्यूज़ चैनल में साक्षात्कार के दौरान आदिवासी समाज पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए बयान दिया था, जिससे पूरा आदिवासी समाज अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है,एवं भाजपा प्रवक्ता द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर दुर्भावना पूर्वक यह बयान दिया गया है, एवं आपसे मांग करते हैं कि तत्काल उन पर मानहानि का दावा करते हुए अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाए तथा यदि अपराध पंजीबद्ध नहीं किया जाता है तो सर्व आदिवासी समाज के बंधु सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी, सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रेषित ज्ञापन के दौरान समाज के संरक्षक सरवन कुमार सिदार,संयोजक जागेश्वर सिंह राज सहित काफी संख्या में जिले के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।