सक्ती

72 घंटे के अनवरत हनुमान जी की साधना का एक कुंडीय यज्ञ हुआ पूर्ण

5 मई को सक्ती में हुआ दीक्षा साधना प्रवचन कार्यक्रम

72 घंटे के अनवरत हनुमान जी की साधना का एक कुंडीय यज्ञ हुआ पूर्ण kshititech

सक्ती – सक्ती शहर में 5 मई को किशन अंगूरी मधुबन परिसर में सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान शाखा द्वारा आयोजित 108 कुंडीय यज्ञ तथा दीक्षा साधना प्रवचन कार्यक्रम में लोगों ने सहभागिता की, इस अवसर पर 2 मई से प्रारंभ हुए हनुमान जी की साधना को लेकर 72 घंटे के अनवरत हवन कार्य भी जहां पूर्ण हुआ तो वहीं मंच पर उपस्थित परम पूज्य गुरुदेव अरविंद श्रीमाली जी की गुरु आरती के साथ ही दीक्षा साधना एवं प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा इस कार्यक्रम में जहां छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से लोग पहुंचे हुए थे वहीं कार्यक्रम स्थल पर मंत्र साधना विज्ञान सहित सिद्धाश्रम साधक परिवार के साहित्य एवं सामग्रियों का स्टाल भी लगाया गया जहां लोगों ने सिद्धाश्रम साधक परिवार के संबंध में जानकारियां भी प्राप्त की, वही श्री हनुमान साधना शिविर को लेकर जहां आयोजक संस्था ने भव्य रूप से तैयारी की थी, वही शहर में वर्षों के बाद ऐसा बड़ा आयोजन संपन्न हुआ तथा दीक्षा साधना प्रवचन कार्यक्रम में जहां लोगों ने पूरी भक्ति आराधना के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की तो वहीं परम पूज्य गुरुदेव अरविंद श्रीमाली जी ने भी अपनी अमृतवाणी से उपस्थित जनों को संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान शाखा सक्ती के सभी पदाधिकारी सदस्यों का योगदान रहा।