धर्म सेना सक्ती ने हिंदू नव वर्ष की तैयारी को लेकर रखी बैठक

सक्ती । सक्ती नगर के मालखरौदा बस स्टैंड स्थित गायत्री मंदिर में धर्म सेना के हिंदू वीरों का बैठक रखा गया जिसमें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 मार्च 2023 दिन शनिवार को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर सक्ती नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से भगवा ध्वज लेकर हिंदुओं का आगमन सक्ती नगर में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन से होगी जो अग्रसेन चौक से नवधा चौक हटरी रोड बाजार रोड गौरव पथ से होते हुए कचहरी चौक आएगी और थाना परिसर के पीछे बने श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ और आरती के साथ कार्यक्रम का समापन एवं भोजन प्रसाद का वितरण होगा।
आज की योजना बैठक में धर्म सेना से वासुदेव सिंह, राम कुमार चौहान, अकाश साहू, बालकृष्ण दुबे, परमेश्वर साहू, बबलू सिदार, हर्ष देवांगन, प्रमोद यादव, चंद्रपाल सिदार, राजा लोधी, नेकी साहू, रवि पटेल, भूपेंद्र सिंह, चिंतामणि, लखन जोगी, मुकेश बरेट, यशराज देवांगन, फलेश साहू, पप्पू केवट, योगेंद्र गबेल, राहुल डेंसिल सहित धर्म सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।