राशन नहीं मिलने पर गुस्से से दुकान पर कर दिया तोड़फोड़ ,पटक दी मशीनसात दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर जिला संगठन ने दुकान बंद करने का दिया अल्टीमेटम

सक्ती – राशन नहीं मिलने पर एक युवक ने मशीन को जमीन पर पटक दिया और दुकान मे तोड़फोड़ करते हुए विक्रेता से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन किशोर त्रिवेणी महिला स्व सहायता समूह पिहरीद का विक्रेता है। जिला खाद्य अधिकारी के आदेश पर उसे शासकीय उचित मूल्य दुकान कुरदा का भी खाद्य वितरण भी सौंपा गया है। विगत14 जून की सुबह वह ग्राम पंचायत कुरदा के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्र. 542008043 में दिनांक 14.06.2025 को समय सुबह 10 बजे, विक्रेता किशन किशोर ग्राम पिहरीद के साथ मारपीट कर एवं शासकीय (Epos) मशीन को तोड़ फोड़ कर, जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया है। आरोपी सागर लहरे के द्वारा किया गया कृत्य से जिले के समस्त पी.डी.एस. दुकान संचालक गण इस तरह के कृत्य से भयभित एवं डरे हुए है। इस प्रकार का घटना पूरे प्रदेश में कही और न हो। इसलिए इस संबंध में आरोपी सागर लहरे के विरुद्ध कडी कार्यवाही करते हुए तुरंत गिरफ्तारी कर सजा दिलाने की महान कृपा करें।ताकि सभी पी.डी.एस. दुकान संचालक सुचारू रूप से राशन वितरण कर सके। इसके साथ ही अगर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर जिला संगठन द्वारा दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन की छाया प्रति. पुलिस अधीक्षक, जिला सक्ती (छ.ग.) की ओर सादर सूचनार्थ। 2. श कलेक्टर , जिला सक्ती छ.ग. की ओर सादर सूचनार्थ। 3. खाद्य अधिकारी, सक्ती, जिला सक्ती छ.ग. की ओर सादर सूचनार्थ। 4. खाद्य निरीक्षक अधिकारी मालखरौदा, जिला सक्ती छ.ग. को भी प्रतिलिपि देकर जानकारी दी गई है। जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों का साफ-साफ कहना है की सात दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर जिला संगठन ने दुकान बंद करने का निर्णय लेकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा है ।