निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल (ऑटो छाप ) ने प्रचार के अंतिम दिन झोकी ताकत

सक्ती – सक्ती नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है भारी समर्थकों के साथ बैंड बाजा एवं डीजे की धुन में घर-घर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शहर में निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज शहर के वार्ड नंबर 6 ,वार्ड नंबर 7, और वार्ड नंबर 8 में घर घर जाकर जनसंपर्क किया. श्याम.सुंदर अग्रवाल के समर्थकों का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है । जनसंपर्क के दौरान रोज नए नए कारनामों के साथ श्याम समर्थकों का जुनून भी काफी उत्साह में दिख रहा है । निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज 9 फरवरी रविवार को प्रचार के अंतिम दिन सुबह 11:00 से पुराना रवि ऑटो से जनसंपर्क आरंभ किया, समर्थकों के साथ रैली हटरी रोड श्री राम मंदिर होते हुए श्रद्धा इलेक्ट्रिकल,दुल्हन साड़ी हटरी हॉस्पिटल रोड में जनसंपर्क किये है ।समर्थकों के साथ शहर के वार्ड नंबर 6,7 ,8 मे घर घर जनसंपर्क कर बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है ,छोटों का अपार स्नेह मिल रहा है ,जनसंपर्क के दौरान बड़े बुजुर्ग मंगल तिलक कर जीत का आशीर्वाद दे रहे है, जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने श्रीफल नारियल भेंट कर , गमछा पहनाकर सम्मान कर रहे है, फूलों की माला फूलों के गुलदस्ते भेंट कर रहे है तो किसी ने दूध से स्नान कराया, पटाखे फोड़ कर स्वागत कर रहे हैं शहर के हटरी धर्मशाला के पास समर्थकों ने श्याम सुंदर अग्रवाल को फलों से तौल कर सम्मान करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं, इस दौरान महिलाओं युवाओं की टोली एवं समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।