सक्ती

नाका चौक से रेल्वे स्टेशन तक मुख्य सड़क ही बन नई गौठान

सक्ती ‌। नवीन जिला सक्ती के नई गौठान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन परिषद तक शाम होते ही सैकड़ों की संख्या में गौवंश पशु इस रोड पर बैठे हुए दिखाई देंगे। यह एक दिन का बात नहीं शाम 6 बजे ते ही प्रत्येक दिन आपको सैकड़ों की संख्या में इस रोड पर गौवंश पशु बैठे हुए मिलेंगे। यह मार्ग रेलवे स्टेशन की मुख्य रोड है । नवदुर्गा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडालों में जाने के लिए सपरिवार निकलती है लेकिन रास्ते में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु रोडो पर बैठने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है शाम को कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिए टू व्हीलर से जा रहे थे रास्ते में गौवंश पशुओं से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसे तत्काल उपचार के लिए पास के डॉक्टर के पास ले जाकर पट्टी करवाई गई।
इस तरह की दुर्घटना आए दिन देखने को मिलती है वैसे तो शासन की महत्त्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा जिसके अंतर्गत लाखों की संख्या में शासन फंड देते है। लेकिन सक्ती नगर पालिका के अंतर्गत 4 वर्ष गुजर जाने के बाद भी गौठान के लिए जमीन तक अलॉटमेंट नहीं हो पाई है ।तो गौठान का निर्माण कैसे हो पायेगा सभी मोहल्ले वासियों ने शासन से अनुरोध किया है कि इस और तत्काल ध्यान दिया जाए। इस मार्ग से गायों को हटाया जाये। जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना घटित ना हो ।