सक्ती
बजरंग दल करही (जैजैपुर )द्वारा 30 मार्च को भव्य शोभा यात्रा

सक्ती – जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम करही में बजरंग दल के द्वारा विशाल शोभायात्रा एवं रात्रि कालीन कार्यक्रम का आयोजन 30 मार्च दिन रविवार को रखा गया है। दोपहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है। शोभा यात्रा ग्राम करही के बाजार चौक से शुभारंभ होकर किकिरदा जाएगी उसके बाद ग्राम देवरीमठ तक जाएगी। रात्रि 8 बजे से बाजार चौक करही में जय मां काली कालिका मानस मंडली परसदा मस्तूरी, मानस परिवार जुड़ा, किंकर मानस परिवार कर्मंदा, मानस मंडली बैरा, भारती वैष्णव मानस परिवार नवागढ़ आदि प्रस्तुति होगी। बजरंग दल के सदस्यों ने सभी से उपस्थित होने का अपील किए हैं।