सक्ती

स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत-कविता लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जयंती ने गीत प्रतियोगिता में प्रथम तो वही रंजीत ने कविता प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत-कविता लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन kshititech

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में लगातार विभिन्न नवाचारी स्वीप गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है। इसी कड़ी में जिलेवासियों में मतदान और इसके महत्व के प्रति सोच व विचार विकसित करने और मतदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आज मतदान से संबंधित गीत व कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में सुबह 11 बजे मतदान से संबंधित गीत व कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गीत-कविता लेखन प्रतियोगिता में युवाओं, युवतियों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गीत प्रतियोगिता अंतर्गत कंचनपुर निवासी सुश्री जयंती खमारी ने प्रथम स्थान तो वही सुश्री रंजीत राज ने कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
     गीत-कविता लेखन प्रतियोगिता के आयोजन पूर्व उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रभारी अधिकारी अमर सिंह राज, जनसंपर्क अधिकारी आनंद दुबे, व्याख्याता प्रवीण सिंह राजपूत, व्याख्याता श्रीमती कलेश्वरी साहू, व्याख्याता श्रीमती सुशीला राठौर, व्याख्याता हेमंत कुमार चौबे द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गीत प्रतियोगिता में जयंती खमाही ने प्रथम स्थान, चंद्रशेखरपुर निवासी राजू कुमार साहू ने द्वितीय स्थान तथा कंचनपुर निवासी रंजीता राज और पतेरापाली कला निवासी हर्ष पटेल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कविता लेखन प्रतियोगिता में कंचनपुर निवासी रंजीता राज ने प्रथम स्थान, सक्ती निवासी रौनक मन्नेवार ने द्वितीय स्थान पुटेकेला सेंदरी निवासी दीपांशु कुमार राठौर और निधि टंडन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। गीत व कविता लेखन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।
     उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनई तिहार 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले के मतदाताओ को जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मताधिकार का उपयोग करने के लिए लगातार अलग-अलग दिवसों में विभिन्न नवाचारी स्वीप गतिविधियाँ सक्ती जिले में आयोजित कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिला स्तर, जनपद स्तर सहित गाँव-गाँव में युवाओ, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, वरिष्ठ मतदाता सहित सभी मतदाताओं को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए प्रेरित करने लगातार नवाचार गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गाँव-गाँव में जागरूकता गतिविधि, ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली, स्कूटी रैली, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, गाँव-गाँव में दीवारों पर नारा लेखन, सभी राशन वितरण केन्द्रों में मतदान दिवस की जानकारी और जागरूकता के लिए सील लगाकर जागरूक करने, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, जिले के विभिन्न औद्योगिक केन्द्रों में कार्यरत श्रमिकों के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सभी जनपदों में कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम, सभी जनपद कार्यालय में मतदान से सम्बंधित स्टॉल व सेल्फी पॉइंट, दिव्यांगजन व तृतीय लिंग सम्मलेन कार्यक्रम, होली मिलन उत्सव व स्वच्छता अभियान, किसान संगोष्ठी सम्मलेन सहित विविध नवाचार गतिविधियां लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग, बच्चे सहित सभी वर्ग के नागरिकों के लिए कविता व गीत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस सक्ती में किया गया l जिसमे विभिन्न प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान से संबंधित कविता व गीत लेखन के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपनी सहभागिता निभाई l कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले के सभी मतदाताओ से लोकतंत्र के महापर्व 07 मई 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी भी प्रलोभन के अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है।