सक्ती

नगर पंचायत बाराद्वार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत महिला श्रद्धालुओं को किया बाबा धाम रवाना

महिला श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह,कहा भोलेनाथ के दर्शन का मिलेगा मौका

सक्ती –  छत्तीसगढ़ प्रदेश की बिष्णु देव की सुशासन वाली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ की गई है, तथा इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं को निर्धारित पात्रता अनुसार देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है,इसी श्रृंखला में वर्तमान में शासन द्वारा निर्धारित बाबा भोलेनाथ की नगरी बैजनाथ धाम की यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया था,इस कार्यक्रम के तहत शक्ति जिले के नगर पंचायत बाराद्वार की पांच महिला श्रद्धालुओं को इस तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के लिए बैजनाथ धाम रवाना किया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे,उपाध्यक्ष जितेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,श्रद्धालुओं को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर उन्हें रवाना किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव जी की सरकार ने राज्य की जनता की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के माध्यम से देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम तय किया है,तथा यह एक ऐतिहासिक योजना है जिसके तहत प्रत्येक स्थान के लोगों को इस यात्रा का लाभ दिया जा रहा है, एवं आज बाराद्वार क्षेत्र से भी नगर पंचायत क्षेत्र की लक्ष्मीन श्रीवास, चंद्रिका बाई श्रीवास, संतरा बाई सूर्यवंशी, साधमती कुर्रे एवं धान बाई रवाना हो रहे हैं,तथा हम सभी उनके सुखद एवं सफल यात्रा की मंगल कामना करते हैं, तथा इस अवसर पर बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु महिलाओं ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार एवं नगर पंचायत बाराद्वार के जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया कि आज उनकी पहल से उन्हें बाबा धाम के दर्शन का लाभ मिलेगा 7 मई को नगर पंचायत बाराद्वार से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जाने वाले श्रद्धालुओं को रवाना करने के दौरान अध्यक्ष नारायण कुर्रे,उपाध्यक्ष जितेश शर्मा,अरुण शर्मा,महावीर राठौर,पार्षद अमित बरेठ,पार्षद पवन बंसल,शिव कालनोरिया,शंकर महंत,भरत कर्ष,राजेश साहू,अनिल यादवछतराम भैना,लक्ष्मण सिंह देहरी
अर्चना गुप्ता,कीर्ति सागर बरेठ,विनय सिंह मौजूद थे