सक्ती

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा बाराद्वार जैजैपुर चौक में चक्का जाम

बाराद्वार । प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बस्तर संभाग में लगातार भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की हो रही निर्मम हत्या के विरोध में प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में १७ फरवरी को जक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है।
जिसके तहत सक्ती विधानसभा में बाराद्वार जैजैपुर चौक में मुख्य मार्ग पर दोपहर दो बजे से चार बजे तक चक्काजाम किया जाएगा।इस जक्काजाम में भाजपा संगठन की ओर से पूर्व विधायक सक्ती एवं प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ खिलावन साहू को प्रभारी तथा वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया को सहप्रभारी बनाया गया है। जक्काजाम को सफल बनाने हेतु प्रभारी एवं सहप्रभारी की उपस्थिति में पंद्रह फरवरी को संगठन का निर्देश मिलते ही बाराद्वार के मारवाड़ी धर्मशाला में विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सहित मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष सहित वरिष्ठ जनों की बैठक आयोजित हुई जिसमें जक्काजाम को सफल बनाने हेतु सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एसटी मोर्चा विद्या सिदार, मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर,प्रेम पटेल, अनूप अग्रवाल,प्रभाष सिंह ठाकुर, महामंत्री रवि गवेल, गोविंद देवांगन, मोहन तोदी, महावीर राठौर, हेतराम देवांगन,प्रकाश साहू, कृष्णा गवेल,उदय वर्मा,बहोरन साहू, अंजनी जिंदल,राजा सोनी,दादू केंवट,मनहरन साहू,प्रमोद सिंह, राकेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, गजेन्द्र यादव, गोविंदा साहू, पार्षदगण ओमप्रकाश कुर्रे,मेंगनू भैना, पंकज सांवड़िया, दीपक ठाकुर सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है। चक्काजाम में विशेष रूप से सक्ती जिला के संगठन प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला, जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, सक्ती विधानसभा प्रभारी विकास केडिया उपस्थित रहेंगे।