कलेक्टर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मनाया गया होली मिलन उत्सव

स्वच्छता के संदेश के साथ ही मताधिकार का प्रयोग करने ली गई शपथ

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में लोकसभा चुनई तिहर 2024 के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्रों में होली मिलन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता के संदेश के साथ ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ भी ली गई । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर सभी अधिकारियों द्वारा मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। होली मिलन उत्सव के आयोजन पर गणमान्य नागरिकों, युवाओं, महिलाओ, सभी अधिकारियों कर्मचारियों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों द्वारा एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाए दी गई तथा स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महिलाओ द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।