सक्ती

हटरी धर्मशाला में 7 एवं 8 मार्च को सामूहिक दिव्यांग युवक युवती विवाह समारोह का आयोजन

सक्ती – आगामी 7 एवं 8 मार्च को दिव्यांग विवाह समारोह समिति सक्ती द्वारा शहर की हटरी धर्मशाला में सामूहिक दिव्यांग युवक युवती विवाह समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें 7 मार्च को शाम 4:00 बजे से मेहंदी रस्म संगीतमय एवं 8 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से पाणिग्रहण कार्यक्रम संपन्न होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए दिव्यांग विवाह समारोह समिति के सदस्यों ने बताया कि इस सामूहिक दिव्यांग युवक युवती विवाह समारोह का आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है, एवं इस अवसर पर नवयुगल जोड़ों को विवाह उपरांत सामग्री भी दी जाएगी तथा आगंतुक परिवारों के भोजन एवं आवास की संपूर्ण निशुल्क व्यवस्था हटरी धर्मशाला में रखी गई है, आयोजन समिति ने समस्त नागरिक बंधुओ को इस विवाह समारोह में शामिल होकर नवयुगल दिव्यांग जोड़ो को आशीर्वाद देने की अपील की है, तथा इस आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 8770133 997, 6263079724, 9301233234 एवम 8319111850 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी आयोजन समिति जुटी हुई है एवं इस सामूहिक दिव्यांग युवक युवती विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से दिव्यांग जोड़े शामिल होंगे जिनका विधि विधान एवम रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा।