सक्ती

मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा ने बच्चों को वितरण किया कॉपी एवं पेन

मारवाड़ी युवा मंच की 40 वें स्थापना दिवस पर किया गया नेत्रदान के लिए जागरूक

सक्ती ‌। महिला जागृति शाखा सक्ती दारा आज सोंठी कन्या शाला के बच्चों को कॉपी पेन बिस्कुट बाट कर मारवाड़ी युवा मंच की 40 स्थापना दिवस मनाया गया । जिसमें सभी से नेत्र दान करने के लिए भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर महिला जागृति शाखा की रीना गेवाडीन रितु अग्रवाल मीनू अग्रवाल गुड्डी अग्रवाल मंजूला अग्रवाल सविता गोयल रिंकू अग्रवाल मीना अग्रवाल रंजना गोयल हेमलता अग्रवाल निधि अग्रवाल उपस्थित रही।

मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा ने बच्चों को वितरण किया कॉपी एवं पेन kshititech