सक्ती

सक्ती पहुंची पीएससी टॉपर सारिका मित्तल का हुआ जोरदार स्वागत

ननिहाल परिवार ने फूलों की वर्षा कर बिटिया का किया अभिनंदन, सारिका ने कहा- सभी के स्नेह-आशीर्वाद से ही मिली यह सफलता

सक्ती पहुंची पीएससी टॉपर सारिका मित्तल का हुआ जोरदार स्वागत kshititech

सक्ती – छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोक सेवा आयोग पीएससी की परीक्षा में टॉपर के रूप में स्थान बनाने वाली रायगढ़ शहर के अशोक मित्तल एवं राधा मित्तल की होनहार बिटिया सारिका मित्तल के 16 सितंबर को सक्ती पहुंचने पर उनके ननिहाल खरकिया परिवार की ओर से उनका जोरदार स्वागत- अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर फूलों की वर्षा के माध्यम से होनहार बिटिया को ननिहाल परिवार के उनके नाना जी गणेश राम अग्रवाल एवं उनकी नानी जी श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल ने जहां बिटिया को आशीर्वाद प्रदान किया तो वहीं हजारीमल गणेश प्रसाद अग्रवाल परिवार के संतोष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सहित खरकिया परिवार शक्ति के भी सदस्यों ने सारिका का स्वागत किया
वहीं इस अवसर पर सारिका मित्तल के परिवारजन भी रायगढ़ से सक्ती पहुंचे हुए थे,जिनका खरकिया परिवार की ओर से अभिनंदन करते हुए इस सफलता की उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई, इस अवसर पर पीएससी में टॉपर रहने वाली सारिका मित्तल ने कहा कि सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद से ही आज मुझे यह सफलता मिली है, तथा मेरा प्रथम लक्ष्य ही है कि मैं शासन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं अच्छे से उसे कार्य को निभाऊं, वही इस अवसर पर सारिका के नाना जी गणेश राम अग्रवाल ने भी कहा कि आज हमारे सक्ती के खरकिया परिवार के लिए यह गौरव का विषय है कि हमारी राधा बिटिया की होनहार सुपुत्री सारिका ने यह सफलता अर्जित कर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारा गौरव बढ़ाया है, एवं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से यही कामना करते हैं कि इन्हें सदा और अधिक प्रगति के पथ पर अग्रसर करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्र की सेवा करने के लिए ऊर्जा प्रदान करें, एवं यह बिटिया सदैव लोक कल्याण के लिए भी कार्य करें, ऐसी उन्हें शक्ति प्रदान करें
इस अवसर पर हजारीमल गणेश राम परिवार द्वारा आगंतुक रायगढ़ के मित्तल परिवार के सम्मान में स्वल्पाहार एवं दोपहर भोजन का भी आयोजन किया गया तथा सारिका मित्तल के सक्ती पहुंचने पर खरकिया परिवार ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया,इस अवसर पर शक्ति के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के भी वरिष्ठ जनों एवं सदस्यों ने पहुंचकर सारिका मित्तल से मुलाकात की तथा उनका गुलदस्ता भेंटकर स्वागत भी किया एवं बड़ों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।