एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल -अमित तम्बोली

सक्ती – सक्ती पिछले दो सोमवार की तरह आज तीसरे सोमवार को सुबह 9:15 बड़गड़ की पवित्र नदी से अक्षत के द्वारा जल लाया गया था उस जल को काँवड़ में डाल कर रोली मौली अपने कांधे पर उठा कर भव्य संगीतमय काँवड़ यात्रा बोल बम के नारे के साथ दुर्गा मंदिर सक्ती से नंगे पाँव हेमा रोड से सीएमओ निवास मार्ग से होते हुये नवधा चौक रोड स्थित मौली फिश शाप पहुँची इस यात्रा में ऑल इंडिया लीनेश क्लब सक्ती के सदस्य श्रीमती विजया जायसवाल, पुष्पा जायसवाल, संध्या वैष्णव, अनिता सिंह, मीरा देवांगन, अनिता राठौर, कुशल दर्शन शामिल हुए और सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी पं. ओमप्रकाश वैष्णव के साथ हाईकोर्ट अधिवक्ता चित्रंजय पटेल, कोंडके मौर्य, महेंद्र गबेल, गोपाल गौतम, संतोष देवांगन, सोनू देवांगन, रिंकू निर्मलकर, शामिल हुये एवं नंदकिशोर, सुशीला, ममता, सुनीता, मनीषा, अमित, अतुल तम्बोली फकीर शर्मा बबलू गौटिया के द्वारा मौलीईश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।