हज यात्रा से लौटे हाजियों का मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सक्ती रेलवे स्टेशन में स्वागत किया गया

सक्ती – नगर के मुस्लिम समाज के 6 लोग हज यात्रा के लिए मक्का मदीना गए थे यह हज यात्रा लगभग 40 दिनों का रहता है मुस्लिम समाज का पवित्र स्थल मक्का मदीना है वह खुशनसीब लोग हैं जो लोग हज करके आते हैं यहां से आने के बाद अपनी दिनचर्या में बदलाव आ जाता है वह हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं इसी कड़ी में सक्ती से मुस्लिम समाज के 6 लोगों ने हज करके नागपुर से टाटा इतवारी एक्सप्रेस में सक्त्ती रेलवेस्टेशन में उतरने पर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं इस्तकबाल किया हज कर लौटे हाजी वाहिद भाई हाजी शकील भाई अन्य चार लोग हज करके काफी खुश नजर आ रहे थे उनका कहना है कि हमारी इच्छा थी कि हम एक बार मक्का मदीना का दीदार करें हमारी एक ही तमन्ना थी कि हम एक बार हज के लिए मक्का मदीना जाते और हमारे तमन्ना पूरी हुई हमें बहुत खुशी हुई हमारे समाज के लोग इतना प्यार दिया कि हम फुले नहीं समाये हमारे समाज के लोग इतना जोरदार स्वागत किया हमें बहुत खुशी हुई है इस अवसर पर मुस्लिम समाज के महबूब भाई हाजी मुनव्वर भाई हाजी तय्यब अली रिजवी मजीद खान सलाम भाई हाजी अब्दुल कलाम जमाल खान इरफान खान जुबेर खान उमेर खान अनीश खान ताहिर खान मुंडु भाई आमापाली वाले रहमत अली बसीर भाई काजी भाई इकबाल खान रमजान खान पिंटू छोटू खान अयाज खान काफी संख्या में मुस्लिम समाज एवं महिलाएं शामिल रहे।