जनहित के लिए देवांगन युवा संगठन करेगा सकारात्मक पहल

सक्ती में रेलवे सहित विभिन्न जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करेगा देवांगन युवा संगठन
सक्ती । सक्ती शहर में जनसेवा रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाला देवांगन युवा संगठन अब शहर के रेलवे स्टेशन में व्याप्त समस्याओं सहित जनहित के कार्यों के लिए संघर्ष करेगा तथा देवांगन युवा संगठन ने सक्ती की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रुप से सक्ती शहर में जल समस्या निपटारा की वैकल्पिक व्यवस्था, अतिक्रमण में हटाए गए परिवार का व्यवस्थापन, सर्व सुविधा युक्त उद्यान की व्यवस्था,रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों के लिए लिफ्ट निर्माण व प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय निर्माण,कई महत्वपूर्ण ट्रेनों जैसे- आजाद हिंद एक्सप्रेस अहमदाबाद एक्सप्रेस,गोंडवाना एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस का ठहराव, शक्ति शहर से कलेक्टर ऑफिस जेठा तक सिटी बस का संचालन, शराब दुकान को सक्ती शहर के सीमा से बाहर संचालन की व्यवस्था,छोटी सब्जी मार्केट की स्थाई व्यवस्था,राहगीरों एवं आम जनों के लिए जगह-जगह स्वच्छ एवं ठंडा प्याऊ की व्यवस्था करने मांग किया गया
13 जून को सक्ती कलेक्टर आईएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से देवांगन युवा संगठन के सदस्य गोविंद देवांगन, देवेंद्र, हेमंत देवांगन, फणेंन्द्र,केशव,विजय, डोमेन, उमेश, लोकेंद्र, लक्ष्मण,सतीश, सुभाष, धनसाय, नरेश, राजेश शामिल है, तथा देवांगन युवा संगठन के सदस्य गोविंद देवांगन ने बताया कि शहर में रेलवे की समस्या वर्षों से चली आ रही है किंतु इसके निराकरण की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं तथा अब देवांगन युवा संगठन ने रेलवे सहित शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सकारात्मक पहल करते हुए सड़क की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है तथा अब यह संगठन जनहित के कार्यों के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।