सक्ती

सक्ती जिले के नए पुलिस प्रवक्ता होंगे मनीष कंवर

सक्ती –  सक्ती जिला पुलिस अधीक्षक सक्ती आईपीएस अंकिता शर्मा ने 28 अप्रैल 2025 को एक आदेश जारी कर सकती जिले में पुलिस प्रवक्ता के रूप में मनीष कंवर एवं लिंक अधिकारी अंजलि गुप्ता की नियुक्ति की है,जिला सक्ती मे पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियो की जानकारी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया को उपलब्ध कराने हेतु पुलिस प्रवक्ता के रूप में मनीष कुंवर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोबाईल नंबर 87708-81718 सी.यू.जी 94791-93102 एवम लिंक अधिकारी के रूप में  अंजली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सक्ती मोबाईल नंबर 73546-70730 सी.यू.जी 94791-89614 को जिम्मेदारी दी गई है,यह कार्य उनके वर्तमान मे सौपे गये दायित्वों के साथ-साथ किया जावेगा। पुलिस प्रवक्ता के अवकाश पर रहने अथवा अन्य कारणो से अनुपलब्धता की स्थिति में पुलिस प्रवक्ता का कार्य लिंक अधिकारी के द्वारा संपादित किया जायेगा।