सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने किया पौधारोपण एवं कपड़े के थैलो का किया वितरण

सक्ती ‌। ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती के सदस्यो ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर गमलो में बीज डाले एवं रिमूव पोलीथीन सिंगल यूज पालीथीन को रोकने कपड़े के थैले का वितरण किया। इस अवसर पर लीनेस शालू पाहवा ने कहा कि पर्यावरण से ही हमारे जीवन की सभी मूलभूत आवश्यकताऐ पूर्ण होती है इसलिये पर्यावरण की संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है, अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल ने सभी से संकल्प लिया कि बारिस होने पर सभी अपने अपने घरो में या आसपास जहाँ सुरक्षित जगह हो देखभाल कर सके ऐसे स्थान में पौधा रोपण करे इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता सिहं,शोभा सिंह,गोपी जायसवाल,जमुना जायसवाल,मीरा देवागंन,विनीता जायसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।