पोषण पखवाड़ा: विभिन्न गतिविधियों का किया गया संचालन


सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के मार्ग-निर्देशन में जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। सही पोषण देश रोशन श्री अन्य खिलाए कुपोषण को दूर भगाएं मिलेट्स जागरूकता की थीम पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पोषण पखवाड़ा की विभिन्न गतिविधियों का महिला एवं बाल विकास परियोजना सक्ती सेक्टर, सक्ती शहरी सेक्टर के 25 आंगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कुपोषण मुक्ति की ओर अग्रसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा 20 मार्च को पोषण पकवाड़ा शुभारंभ मानव श्रृंखला से और व्यंजन प्रदर्शनी से प्रारंभ किया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती के घर गृह भेंट कर उन्हें पोषण के प्रति जागरूक किया गया। वीएचएसएनडी हाट बाजार पोषण वाटिका में श्री अनके पैदावार एवं स्व सहायता समूह की बैठक आयोजित कर उन्हें मौसमी फल, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों एवं संतुलित आहार दूध, अंडा आदि खिलाने प्रेरित किया गया। हितग्राहियों की माताओं को रेडी-टू-ईट के रखरखाव एवं नियमित बच्चों को खिलाने प्रेरित किया गया। स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता के माध्यम से भी बच्चों का वजन लेकर स्वास्थ्य आए बच्चों की माताओं को सम्मानित किया गया ताकि वह पोषण सुधार की ओर अग्रसर हो सके विभिन्न केंद्रों में सुपोषण चौपाल के माध्यम से गोद भराई एवं अन्नप्राशन की गतिविधि का भी आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक भावना नेताम के द्वारा भी सतत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया ताकि कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बच्चों को भी बाल संदर्भ, एनआरसी हेतु प्रेरित किया गया और सामान्य बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया है। कार्यकर्ता के साथ सतत गृहभेंट कर उनके पोषण स्तर में सुधार हेतु कर कार्य किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन प्रविष्टि एवं मिलेट्स के महत्व को बताते हुए प्रशिक्षित किया गया। पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का सेक्टर स्तर पर भी आयोजन किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कवर की उपस्थिति में कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित थे। जहां कोदो कुटकी, ज्वार बाजरा से बने खाद्य सामग्री और उनके महत्व को प्रदर्शित किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं हरी साग भाजियों को प्रदर्शित कर उनमें उपस्थित विटामिंस के महत्व को बताया गया। पोषण पकवाड़ा की विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।