अघरिया समाज की बैठक जन्माष्टमी उत्सव आयोजन का निर्णय

सक्ती – अखिल भारतीय अघरिया समाज सक्ती नगर इकाई की प्रथम बैठक का आयोजन घनश्याम वाटिका ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में हुआ। अघरिया समाज के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय चितरंजय पटेल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष डमरूधर पटेल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में समस्त सामाजिक बंधुओं ने सामूहिक रूप से जन्माष्टमी उत्सव मनाने का निर्णय लिया, जिस पर क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार पटेल के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि १५ अगस्त की शाम नगर में निवासरत सभी अघरिया समाज के स्नेहीजन सपरिवार आयोजन में शामिल होंगे जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पश्चात ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती अवस्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा आरती के साथ ही सामूहिक भोग प्रसाद ग्रहण किया जाएगा।
आज सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने क्षेत्रीय समिति के गठन के बाद सक्ती प्रथम परिक्षेत्रीय बैठक में नवीन नगर समिति का भी गठन किया जाना है तथा आज महिलाओं और युवाओं की सहभागिता व सक्रियता से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए आप सबसे आग्रह कि जन्माष्टमी आयोजन में सभी सामाजिक बंधु सपरिवार शामिल हों। इस अघरिया समाज की बैठक में जगदीश पटेल, मनोहर पटेल, नंदलाल पटेल, राजेंद्र पटेल, उदित पटेल, रामसिंह पटेल, कैलाश पटेल के साथ ही सामाजिक बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।