17 अगस्त से अखंड श्री राम नाम सप्ताह के 95 वें वर्ष का आयोजन कसेर पारा सक्ती में हो रहा है प्रारंभ

शहर के राम सप्ताह के आयोजन ने धर्म के क्षेत्र में स्थापित की है अपनी पहचान
सक्ती – पूरे भारत देश में सक्ती शहर के अखंड श्री राम नाम सप्ताह ने विगत लगातार 94 वर्षों से सफलतापूर्वक धार्मिक आयोजन कर एक इतिहास रच दिया है, तथा आगामी 17 अगस्त 2025 दिन- रविवार से अखंड श्री राम नाम सप्ताह के 95 वें वर्ष का आयोजन कसेर पारा सक्ती में प्रारंभ हो रहा है,जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी जी के सानिध्य में समस्त पूजा अर्चना के कार्यक्रम होंगे, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन राम सप्ताह कार्यकारिणी समिति कसेर पारा सक्ती द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 17 अगस्त दिन- रविवार को श्री गणेश पूजन एवं वेदी पूजन के साथ संकीर्तन प्रारंभ होगा, तथा 24 अगस्त 2025 दिन- रविवार को हवन एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा एवं प्रतिदिन आरती पूजन सुबह 7:00 से रात्रि 7:00 बजे तक की जाएगी राम सप्ताह कार्यकारिणी समिति शक्ति के सदस्यों ने कहा है कि अखंड ब्रह्मांड के नायक, मर्यादा पुरुषोत्तम, राघवेंद्र सरकार, परमानंद आनंदकंद, भवफद, निवारक, धर्म ध्वजारोहण कर्ता भगवान श्री रामचंद्र जी की विशेष अनुकंपा से इस वर्ष 95 वें वर्ष का आयोजन हो रहा है, जिसमें आप सभी श्रद्धालु भक्तजन सह परिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बने तथा आयोजन समिति ने भक्त जनों से राम सप्ताह कार्यक्रम में भंडारा, सवामनी एवं प्रसाद वितरण हेतु भी अपनी सहयोग राशि देने का आग्रह किया है, तथा राम सप्ताह के आयोजन को लेकर पूरा कसेर पारा तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं इस आयोजन ने पूरे देश में अपनी प्रसिद्धि स्थापित की है