होटल की हूँबहु फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग लिए हजारों रुपए

सक्ती के बंसल परिवार से साइबर अपराधियों ने की ठगी
सक्ती – पूरे देश दुनिया में इन दोनों साइबर अपराधियों ने अपना आतंक मचाया हुआ है, तथा लोगों के बैंक खातों से जहां बिना ओटीपी एवं बिना मैसेज आए लाखों रुपए निकल जा रहे हैं, तो वहीं साइबर अपराधी इतने मास्टरमाइंड हो गए हैं कि किसी भी प्रतिष्ठित संस्था या की सार्वजनिक संस्थाओं की हुबहू फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, तथा विगत महीनों जब देश की प्रसिद्ध धर्म की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का अवसर चल रहा था, तब भी ऐसे ही बहुत से मामले फर्जी होटल की वेबसाइट बनाकर लोगों को बुकिंग के नाम पर ठगने की शिकायत आई थी, तो वहीं अभी भी यह ठगने का काम जारी है, कुछ इसी तरह से 5 अगस्त 2025 को शक्ति के प्रतिष्ठित बुधवारी बाजार क्षेत्र निवासी बंसल परिवार के साथ देखने को मिला जब उन्होंने अपने परिवार के साथ 14 अगस्त को जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर जाने का मन बनाया था, तथा उनके परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर पुरी में एक अच्छी होटल को सर्च किया तथा होटल हंस कोको पुरी के नाम से एक होटल देखी तब बच्चो ने उसे होटल की संपूर्ण जानकारी लेकर उसके किराए बगैरह के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा 26000/-रुपये रुपए का 2 दिन का किराया बताया गया, जिस पर बच्चों ने वेबसाइट पर दी गई संपूर्ण जानकारी को सत्य मानते हुए ₹10000/-रुपये एडवांस के रूप में उन्हें ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए तथा दूसरे दिन संबंधित फर्जी होटल की वेबसाइट के लोगों के द्वारा पूरा पेमेंट जमा करवाने कहा गया, किंतु बच्चों के द्वारा पूरा पेमेंट नहीं दिया गया एवं बाद में जब इस होटल के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला यह फर्जी वेबसाइट हुबहू बनकर ठगने का काम किया जा रहा है, जिस पर तत्काल पीड़ित पक्ष ने साइबर अपराध को देखते हुए इसकी सूचना 1930 पर की एवं संपूर्ण जानकारी बताई तथा पुलिस थाना शक्ति में भी इस पूरे मामले की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस ने कहा कि आप साइबर के माध्यम से ही इसे दर्ज कराये एवं साइबर पर आपके द्वारा दी गई जानकारी पर कार्रवाई की जा रही है पुरी की होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर बकायदा ठगों ने अपना खाता नंबर एवं जानकारियां भी डाली हुई थी, जो किस प्रकार है
Details of my Bank of India account-Account Number-72521011001064IFSC CODE,BKID0005552 Account Name-The Hans coco-The hans coco puri
+919610065501
पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचने के लिए लाख जतन बताए जाते हैं, तथा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, किंतु साइबर अपराधी इतने मास्टरमाइंड हो गए हैं कि वे क्या कर जाएं, इसे कोई नहीं जानता, तथा आज पूरी दुनिया मोबाइल पर टिकी हुई है,एवं मोबाइल के माध्यम से ही लोग देश- दुनिया की सारी जानकारियां हासिल करते हैं, एवं आज किसी को भी सफर पर जाना है तो वह अपने यात्रा की संपूर्ण जानकारियां मोबाइल के माध्यम से ही हासिल करता है, तो ऐसे में आखिरकार आम आदमी कैसे बचेगा एवं कितनी सावधानियां रखे यह तो समझ से परे है।