सक्ती
जय भारत स्कूल बिर्रा में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया

सक्ती- जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल बिर्रा में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और कृषि परंपरा को समर्पित हरेली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कृषि यंत्रों की पूजा के साथ किया गया। कार्यक्रम में गेंड़ी चढ़ना, रस्साकशी, व लोकनृत्य जैसे पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। पर्यावरण जागरूकता के तहत विद्यार्थियों द्वारा हरियाली पर पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
विद्यालय के प्राचार्य राम मनहर ने हरेली पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व हमारी धरती, किसान और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का उत्सव है।